Ticker

6/recent/ticker-posts

एस डी एम बैरिया के साथ खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दर्जनों दुकानों पर की छापेमारी


बैरिया से शकील खान की रिपोर्ट

 एस डी एम बैरिया आत्रेय कुमार मिश्रा ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिठाई की दर्जनों दुकानों पर की छापेमारी ।

 बैरिया बलिया। तहसील प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आधा दर्जन दुकानों से खाद्य पदार्थ का नमूना लिया। इस कारवाई से बैरिया व रानीगंज के बाजारों में मिठाइयों की दुकानें व किराना दुकानों पर दिन भर ताला लगा रहा। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि होली पर्व को लेकर यह छापेमारी की गयी। श्री मिश्र ने कहा कि मिलावटी दूध, खोवा,पनीर,घी व मिठाई सहित अन्य सामानों में मिलावट की शिकायत आयेदिन मिल रही है इसी बातों को ध्यान में रखकर शनिवार को बैरिया बाजार में नायब तहसीलदार अजय सिंह के अगुवाई में टीम गठित कर यह छापेमारी की गयी। यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके बाद रानीगंज,सुरेमनपुर, लालगंज,रामगढ़ व दोकटी के बाजारों में भी यह कारवाई चलेगी। बताते चले कि पर्व त्यौहारों के समय पर यह मिलावट काफी मात्रा में बढ़ने से लोग इन वस्तुओं की खरीदारी करने से कतरा रहे हैं। यह मिलावट सीधे सीधे स्वास्थ पर प्रतिकूल असर डालता है। लोगो ने बताया कि बेसन में मैदा, खोवा में अरारोट,दूध में यूरिया व डिटर्जेंट, मिठाइयों में सिंथेटिक दूध,शुद्ध घी में पाम ऑयल रिफाइन सहित अन्य खाने पीने के सामानों में तरह तरह के नुकसानदायक सामानों की मिलावट से पूरा बाजार पटा पड़ा है। बेख़ौफ़ मिलावट का धंधा करने वाले ऐसे दुकानदारों की वजह से स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव से असमय लोग काल के गाल में समा रहे हैं। बाजार की बंद दुकानों से यह शंका सिद्ध हो जाती है कि बाजार में खाने पीने की सामानों में जबरजस्त मिलावट चल रहा है। समय रहते इन मिलावट खोरों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जाय जिससे आम जनता के स्वास्थ सम्बन्धी समस्या से निजात मिल सके। तहसील प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त कारवाई व इनके द्वारा बेचे जारहे सामानों की सैंपलिंग से मिलावटखोर व्यवसायियों में जहां हड़कंप मचा हुआ है वही इस कार्य को क्षेत्रीय जनता ने भूरी भूरी प्रसंशा की है।

Post a Comment

0 Comments