Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत मे टूटकर गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर 18 वर्षीय मजदूर बुरी तरह झुलसा



सिकन्दरपुर, बलिया,4मई।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ननहुल गांव में खेत में टूट कर गिरे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक 18वर्षीय मजदूर बुरी तरह झुलस गया,दो घण्टे बाद आया होश तो स्थानीय ग्रामीण की मदद से पहुंचा घर,जहां से परिजन उसे आनन फानन में इलाज हेतु सीएचसी सिकन्दरपुर ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर चले गए,जहां पर उसका इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा 18वर्ष पुत्र स्व प्रद्युम्न शर्मा निवासी डकिंग गंज शुक्रवार की देर रात को (10:00 PM) बरवां गांव से किसी के यहां से मकान के सेंट्रिंग का काम करके खेत के रास्ते वापस अपने घर डकिंग गंज आ रहा था,वह जैसे ही

ननहुल गांव पहुंचा ही था कि जमीन पर टूट कर गिरे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया तथा बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर कर अचेत हो गया,घटना के दो घण्टे बाद जब उसे होश आया तो किसी तरह घटना स्थल से हटकर खेत किनारे नाले के पास जाकर पूरी रात जमीन पर पड़ा रहा।

भोर में जब हल्की रोशनी होई तो कुछ ही दूरी पर सो रहे एक दादर गांव निवासी व्यक्ति के पास जाकर मदद मांगी उक्त व्यक्ति नें तत्काल अपनी बाइक से उसे लेजाकर उसके घर डकिंग गंज पहुंचा दिया,जिसके बाद उसकी माँ उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर चली गई। 

ननहुल गांव के लोगों का कहना है कि विगत एक हफ्ते से उक्त तार टूट कर गिरा पड़ा है कम्प्लेन की गई है मगर अभितक कम्प्लेन किसी भी रजिस्टर पर चढ़ा नहीं है।

Post a Comment

0 Comments