Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रसड़ा में बेहतर इलाज की सुविधा--धीरज विश्वकर्मा!


नेहाल अख्तर 

रसड़ा बलिया।राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय रसड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज विश्वकर्मा ने बताया यहां इलाज की बेहतर व्यवस्था है यहां सैकड़ों मरीज रोज देखे जाते हैं यहां और जगह की तरह जाँच कराने हेतू मरीजो को परेशान नही किये जाते,यहां सभी तरह के मरीज सर्दी जुकाम और खांसी गठिया हड्डी की समस्या के लगभग सैकड़ों मरीज रोज आते है स्वस्थ हो जाते है आयुर्वेद में रोगों का इलाज की स्थायी व्यवस्था होती है प्रतिदिन दर्जन आयुरक्षा इम्यूनो बूस्टिंग किट प्रदान किए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मे सहायक होती है।वहां उपस्थित मरीज से पूछा गया तो बताये कि जैसे यहां से दवाई लिए है तबसे बहुत आराम है, और किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं होती है एक मरीज ने तो ये भी बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसडा़ पर जाने पर एक तो दुनिया भर का जांच लिख देते हैं दूसरी तरफ सरकारी पर्ची पर थोड़ी बहुत दवा लिखते बाकी महंगी महंगी दवाई सादी पर्ची पर लिख देते और बोलते है मेडिकल स्टोर से ले लो।वहां मरीजों का जबरदस्त शोषण होता है और यहां सरकारी पर्ची पर दवाई मिलती है यहां की सेवा रसडा़ में सबसे बेहतर है।

Post a Comment

0 Comments