बलिया।
बलिया के सिकन्दरपुर में सस्ते गल्ले की दुकानों पर गरीबों के राशन की कालाबाजारी एक गंभीर मुद्दा है। कोटेदारों द्वारा सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाले अनाज की धड़ल्ले सेकालाबाजारी की जा रही है।
जिससे गरीबों को उनका पूरा हक नहीं मिल पाता है।
दुकानदार कोई ना कोई तकनीक लगाकर गरीबों को कम तौल कर राशन दे देते हैं।
तथा बचाया गया राशन व्यपारियों को बेच दिया जा रहा है।
वायरल वीडियो में एक व्यापारी द्वारा सिकन्दरपुर के एक कोटेदार के यहां से बाइक पर राशन को लादते और ले जाते हुए देखा जा सकता है।
0 Comments