शकील खान
बैरिया,बलिया।। कन्या प्राथमिक वि किट, कलम, पेंसिल, पानी की बोतल और मिठाइयां बांटीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का बड़ा महत्व है और वह बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित हैं।
अभय प्रताप सिंह ने गरीब और बीमार लोगों की मदद करने के लिए कई कार्य किए हैं। उन्होंने हाल ही में कैंसर पीड़ित आफताब आलम को इलाज के लिए 10 हजार रुपये दिए थे। इसके अलावा उन्होंने सुप्रसिद्ध संत श्री सुदिष्ट बाबा के मंदिर पर हवन कुंड का निर्माण और बुढ़वा महादेव मंदिर पर त्रिशूल स्थापित करवाया है।
अभय प्रताप सिंह के इस कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि आज के समय में जब युवा अपने जन्मदिन पर नशे में धुत होकर लोगों की परेशानी का सबब बनते हैं, वहीं अभय प्रताप सिंह जैसे लोग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते हैं जो काबिले तारीफ है।
0 Comments