Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य आरती देखने के लिए उमड़ी भक्तोकी भीड़





इमिलिया चट्टी,मिर्जापुर,उ०.प्र०। स्थानीय थाना क्षेत्र इमिलिया चट्टी क्षेत्र इमिलिया चट्टी भुड़कूड़ा रोड पर , माँ दुर्गा प्रतिमा स्थापित किं गयीं नवरात्रि अष्टमी के दिन इमिलिया चट्टी क्षेत्र के ,पंडाल में आरती का भब्य आयोजन किया गया।जिसमें पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की  काफी भीड़ दिखी। आरती के आयोजन से श्रद्धालुओ में एक अलग जोश देखने को मिला। लोगों ने आरती के दौरान सभी देवी देवताओं के जमकर नारे लगाए व प्रसाद ग्रहण किया। 


आयोजन कर्ताओं ने बताया कि माँ दुर्गा की आरती करने से मन को शांति प्राप्त होती है। आरती करते हुए भक्त के मन में ऐसी भावना होनी चाहिए, मानो वह पंच-प्राणों की सहायता से ईश्वर की आरती उतार रहा हो घी की ज्योति जीव के आत्मा की ज्योति का प्रतीक मानी जाती है। यदि आरती करते हुए भक्त अंतर्मन से ईश्वर को पुकारते हैं, तो ईश्वर भक्तों की जरूर सुनता है।माँ दुर्गा की स्वरुप अनेक रुपो मे देखने को मिला और इमिलिया चट्टी सोनवर्षा पुल डांस कम्पटीसन किया गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के द्वारा आरती किया गया,और आक्रेस्टा डांस कार्यक्रम को फीता काटकर उपाध्याय जी,व डा0 बंगाली जी के द्वारा कीया गया।यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन के देख रेख में शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी विमलेश सिंह,मनीष,एस राय,अतुल मिश्रा,शिवम मिश्रा,लालू सिंह,समस्त लोग मौजूद रहे ।





Post a Comment

0 Comments