Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी ने गरीब कन्याओं का कराया विवाह


By-रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़,बलिया। शारदीय नवरात्रि के दुर्गा नवमी के अवसर पर स्थानीय दुर्गा परिसर में सोमवार को समाजसेवी राकेश कुमार सिंह के तत्वाधान में दो गरीब बेटियों का विवाह वैदिक मंत्रोचार के बीच धूमधाम से संपन्न कराया गया। 
गरीब कन्याओं के विवाह का साक्षी क्षेत्र के हजारों लोग बने। दुबहड़ निवासी समाजसेवी राकेश कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी नीतू सिंह ने गरीब बेटियों का कन्यादान किया। उपस्थित महिलाओं ने मंगलाचरण एवं  वैवाहिक गीत गाकर वातावरण को मंगलमय बना दिया। वर-कन्या ने जब एक दूसरे को जय माल पहनाया तो उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया।


 गौरतलब है कि दुबहड़ निवासी समाजसेवी राकेश कुमार सिंह प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन गरीब कन्याओं का विवाह अपने तत्वाधान में स्वयं के खर्चे पर कराते हैं। जिसमें कन्या को पांच पीस स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण, पलंग एवं फर्नीचर सेट, बर्तन सेट, साड़ियों एवं अन्य सामानों से भरा अटैची, बक्सा आदि एवं वर के लिए वस्त्र, अंगूठी, घड़ी, साइकिल आदि उपहार के रूप में प्रदान करते हैं। साथ ही बराती, घराती, गांव एवं क्षेत्र के लोगों को नाश्ता पानी एवं भोजन आदि का प्रबंध स्वयं कराते हैं।
 इस अवसर पर पंडित रामदेव पांडेय, अंजनी सिंह, छात्र नेता अंकित कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, प्रयाग पांडेय, गिरिजा यादव, हरेंद्र सिंह, प्रमिला सिंह, हरेराम राजभर, भोला सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष सिंह आशु, प्रधान नफीस अख्तर, बिस्मिल्लाह एवं सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments