रेवती,बलिया। 15जून।रेवती बलिया मुख्य मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के समीप बालू लदी ट्रक असन्तुलित होकर रोड किनारे पर टहल रहे दो व्यक्तियों को धक्का मार दिया जिज़में से एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताते चलें कि शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे शंकर यादव (50) निवासी रेवती व सीताराम पांडे (55) निवासी गायघाट सड़क किनारे टहलते हुवे गाय घाट की तरफ जा रहे थे। की अचानक डोरीगंज बिहार से आ रहे बालू लदे ट्रक के स्टेरिंग फेल होने जाने के कारण धक्का मार दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया । घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रेवती लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रिपोर्ट- महेश कुमार
0 Comments