Ticker

6/recent/ticker-posts

सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली के अहलिया(पत्नी) का जलसा-ए-चहल्लुम 21को




@मो०.इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। 16 जून। दरगाह शाह वली कादरी के मोतवल्ली सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली के अहलिया(पत्नी)का जलसा-ए-चहल्लुम 21 जुन को होगा।
नगर के मोहल्ला बड्ढा निवासी सय्यदा शबाना आज़मली के इंतकाल पर गमजदा दिलों की तस्कीन और ऐसाले सवाब के लिए एक मजलिस दिनांक 21/06/ 2019 दिन शुक्रवार को औलिया जामा मस्जिद दरगाह शाह वली कादरी में रखी गई है। यह जानकारी दरगाह शाह वली कादरी के मोतवल्ली सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली ने दी है। उन्हों ने बतलाया है कि जलसे का कार्यक्रम शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से होगी जिज़में सबसे पहले कुरान खानी होगी फातिहा होगा तथा जल्सा सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर के दोपहर 11:40 बजे  समाप्त होगा। फिर जुमे की अजान और नमाज होगी। इस अवसर पर डॉक्टर सैय्यद मिन्हाज़ुद्दीन अजमली ने तमाम लोगों से तशरीफ लाने तथ मर्हुमा के लिए दुआ ए मगफिरत करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments