Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को स्वीकार नहीं किया जाएगा-राजेश कुमार यादव




सिकंदरपुर (बलिया) । आगामी 4 जुलाई को निकलने वाले महावीरी झंडा के जुलूस के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन कहीं से भी किसी तरह की कोई भी घटना होने की गुंजाइश तक नहीं छोड़ना चाहती। इसी के तहत शुक्रवार की दोपहर को प्रशासन ने सभी अखाड़े के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय डाक बंगला के प्रांगण में बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने सख्त लहजे में कहा कि निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि आपके नजर में कोई ऐसा चिन्हित व्यक्ति है तो उसे आप तत्काल ही पुलिस को अवगत कराएं।

 जिससे की अराजकता फैलाने से बचा जाए। उन्होंने सभी को शांति और सौहार्द के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकालने की सलाह दिया तथा कहा कि प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। यदि कोई अराजकता फैलाने वाला पुलिस की नजर में आ जाता है तो पुलिस उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं उन्होंने पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि यदि ऐसा कोई व्यक्ति हो तो उसे चिन्हित करके आप प्रशासन को अवगत करा दें।
एस एच ओ राम सिंह, चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय, डॉ रविन्द्र वर्मा, प्रयाग चौहान, संजय जायसवाल, लालबचन शर्मा, राकेश गुप्त, रमेश गुप्त, बैजनाथ पाण्डेय सहित सभी महावीरी कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments