सिकन्दरपुर(बलिया)27जनवरी।थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में सायकल का टायर फटने को लेकर दो भाइयों के मध्य मार पीट हो गई।दोनों तरफ से जमकर डंडा व ईंट चले।जिसमें महिला समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।सभी घायल एक ही परिवार के हैं।
गांव के किशुन प्रसाद के चार पुत्र हैं। सभी पुत्र अलग-अलग एक ही मकान में रहते हैं।उनके पुत्र रामनाथ प्रसाद की सायकल का टायर किसी ने फाड़ दिया था।जिसका इल्जाम उन्होंने अपने सगे भाई रामकेवल पर लगा दिया।इसी बात को लेकर रामनाथ व रामकेवल में पहले तू तू -मैं मैं हुआ।जो बाद में मार -पीट में बदल गया।
इस दौरान सभी भाई व भतीजे आपस में मार पीट करने लगे।जिसमें मुन्ना(27) पुत्र किशुन प्रसाद,रामकेवल(38)पुत्र किशुन प्रसाद,रिकू कुमार(20)पुत्र शिवकुमार,रजनी देवी(32),सुग्रीव(45)पुत्र श्रीकिशुन,रामनाथ(38)पुत्र श्रीकिशुन,विशाल(20)पुत्र सुग्रीव घायल हो गए।बाद में दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत लेकर स्थानीय थाने पर पहुंच कर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया।
0 Comments