प्रेसनोट जनपद बलिया
दिनांक-03.04.2022
दिनाँक 30.03.2022 को होने वाली अंग्रेजी इण्टरमीडिएट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा जिसे परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकटन के चलते निरस्त किया गया था, इस सम्बन्ध में दर्ज मुकदमें की विवेचना के क्रम में बलिया पुलिस को पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
*इस प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर कारागार भेजा जा चुका है। प्रकरण के मास्टरमांइड निर्भय नरायन सिंह (प्रबंधक महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज) व राजीव प्रजापति* सहित अब तक सभी दर्ज मामलों में *कुल 46 लोगों* को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
अब तक की विवेचना में ज्ञात हुआ है कि निर्भय नरायन सिंह, प्रबंधक महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज, किड़िहरापुर थाना भीमपुरा और राजीव प्रजापति जिसकी कम्प्यूटर के कार्य से संबंधित दुकान है के द्वारा महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों के पैकेट से अपराधिक कृत्य करते हुए प्रश्न-पत्र निकाल कर, उक्त प्रश्न-पत्र राजीव प्रजापति द्वारा अविनाश गौतम जो सुभाष चन्द्र इण्टर कालेज ताड़ीबड़ागाँव थाना नगरा जनपद बलिया में अंग्रेजी विषय के टीचर हैं, के साथ साल्व किया गया एव साल्व्ड कापी निर्भय नारायन सिंह को उपलब्ध करायी गयी, निर्भय नारायण सिंह द्वारा 25,000/- से 30,000/- रुपये प्रति छात्र के हिसाब से तय कर इस सोल्युशन को मुलायम चौहान, मनीष चौहान व बृजेश चौहान (राइटर्स) के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखवाया गया ।
निर्भय नरायन सिंह द्वारा आर्थिक लाभ हेतु उक्त प्रश्न-पत्र अन्य लोगों को भी दिया गया। राजीव प्रजापति द्वारा प्रश्नपत्र उनके मोबाइल के पीडीएफ स्कैनर एप्प से स्कैन कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अन्य लोगों को आर्थिक लाभ हेतु बेचे जाने बात कबूल की है व इनके पास से बरामद इनके मोबाइल फोन में भी उपलब्ध है। प्रश्न-पत्र खरीदने वाले कई व्यक्तियों द्वारा उसे आर्थिक लाभ हेतु अन्य लोगों को बेचे जाने की बात स्वीकार की गयी है। इस बात की पुष्टि इनके बैंक एकाउण्ट का पेटीएम ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट जो इनके मोबाइल में पाये गये से भी हुई है व अन्य की जाँच की जा रही है ।
यह बलिया पुलिस के लिए बहुत चुनौती पूर्वक था क्योंकि प्रश्न-पत्र व सोल्युशन का आदान प्रदान सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा किया गया जिसे ट्रैक करने हेतु वन टू वन मार्किंग करनी पड़ी पूरी प्रक्रिया में कुल 07 टीमों का गठन किया गया था।
इस मामले में अब तक 04 प्रबन्धक, 03 प्रधानाचार्य , 10 शिक्षक, 05 प्राइवेट कोचिंग शिक्षक के साथ 03 विद्यालय क्लर्क व अन्य शामिल है । अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
*पेपरलीक मामले में अबतक गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता*
-------------------------------------------------------------------------
*थाना कोतवाली में मु0अ0सं0- 156/22 धारा 420 भादवि, 4/5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व धारा 66B IT ACT पंजीकृत कर 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार-*
1. बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र श्री प्रभाकर मिश्रा निवासी कमला नेहरू रोड सिविल लाइन प्रयागराज
2. अजीत कुमार ओझा पुत्र तेज नारायण ओझा निवासी गायघाट कुआं नंबर 1 थाना हल्दी जनपद बलिया
*थाना नगरा पर मु0अ0सं0- 69/22 धारा 420/467/471 भादवि व 66 D IT ACT व धारा 4/5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल 30 अभियुक्त गिरफ्तार-*
1. बृजभान यादव पुत्र स्व0 श्यामलाल यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
2. जय प्रकाश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी बेलासपुर (कमरौली) थाना नगरा बलिया
3. जनार्दन यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी गौवापार थाना नगरा बलिया
4. सुनील कुमार पुत्र शिवगोविन्द राम निवासी कमरौली थाना नगरा बलिया
5. राकेश यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
6. वरूण सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी मालीपुर थाना उभांव बलिया
7. अनमोल यादव पुत्र स्व0 सादा यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
8. जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र अवध बिहारी पाण्डेय निवासी देवरिया परसिया थाना नगरा बलिया
9. अमित यादव पुत्र हंशनाथ यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
10. विशाल यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
11. दिग्विजय सिंह पुत्र स्व0 सखराज सिंह निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा बलिया
12. मनोज गुप्ता उर्फ छब्बू पुत्र मोहन प्रसाद निवासी चचयां थाना नगरा बलिया
13. अभिषेक यादव उर्फ सोनू पुत्र परशुराम यादव निवासी मडैली बढनपुरा छपरा थाना हल्धरपुर जनपद मऊ
14. अनूप चौहान पुत्र राम सूरत चौहान निवासी इन्दासो थाना नगरा बलिया
15. रजनीकान्त यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी नसीराबाद थाना कमरूद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
16. आनन्द नरायन चौहान उर्फ मुलायम चौहान पुत्र जोखन चौहान निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा जनपद बलिया
17. मनीष चौहान पुत्र हरेराम चौहान निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
18. विकास राय पुत्र चन्द्रभूषण राय निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही जनपद बलिया
19. प्रशान्त राय पुत्र चन्द्रभुषण राय निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही जनपद बलिया
20. बृजेश चौहान पुत्र जोखन चौहान उम्र निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा जनपद बलिया
21. भानु प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम छितौना थाना नगरा जनपद बलिया ।
22. निर्भय नारायण सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
23. राजू उर्फ राजीव प्रजापति पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी सराय लखंसी जनपद मऊ, हाल पता कुशहा ब्राह्मण मोड़ जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
24. अविनाश गौतम पुत्र प्रेमकान्त प्रसाद ग्राम छिब्बी सोनपुरवा थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
25. नीरज सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिहं ग्राम हरिपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
26. सुनील पुत्र गरजु चौहान ग्राम शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
27. कमलेश यादव पुत्र स्व0 विक्रमा यादव ग्राम भीण्ड थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
28. चन्दन चौहान पुत्र गंगासागर चौहान निवासी अतरौली करमौता थाना नगरा जनपद बलिया ।
29. ओमकारनाथ पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह निवासी शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
*थाना सिकंदरपुर में मु0अ0सं0- 79/22 धारा 420/467/471/120बी भादवि व 66D IT ACT व धारा 5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत, 14 अभियुक्त गिरफ्तारः-*
1. शुभेन्द्र यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी जेठवार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. अहमद रजा पुत्र समीउल्लाह निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
3. ओम प्रकाश वर्मा पुत्र स्व0द्वारिका निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
4. सुधीर कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ननहुल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
5. सुजीत वर्मा पुत्र राम अवध वर्मा निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।
6. शाहिद अंसारी पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर बलिया ।
7. अरविन्द कुमार पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी दुबौली थाना सिकंदरपुर बलिया ।
8. अनिल कुमार गोंड़ पुत्र मुन्नीलाल गोंड़ निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर बलिया ।
9. अनूप यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ननहुल थाना पकड़ी बलिया ।
10. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 बालेश्वर गुप्ता निवासी बस स्टैंड के पास थाना सिकंदरपुर बलिया ।
11. राजेश गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र गुप्ता निवासी बेलागदायन थाना मधुबन जनद मऊ ।
12. अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र जयशंकर वर्मा निवासी एकईल थाना पकड़ी जनपद बलिया ।
13. मनिन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र नरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी मिल्की मोहल्ला थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया ।
0 Comments