Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार के पिता व मोहल्ला डोमनपुरा के सदर के आकस्मिक निधन से शोक की लहर



@रजनीश कुमार

सिकन्दरपुर, बलिया।।हिन्दुस्तान फिटनेस जोंन के संचालक मोहल्ला डोमनपुरा निवासी बख्तियार खान के पिता डोमनपुरा मोहल्ले के सदर इस्तियाक खान (76) का सोमवार की शाम को आकस्मिक निधन हो जाने से पूरा परिवार सदमें में है।

उनकी मौत की खबर सुनकर नगर व क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है। उनकी नमाजे जनाजा दारुलउलूम सरकारे आसी के सहन में बाद नमाज जोहर (दोपहर 02:00बजे) अदा की जाएगी,ततपश्चात बारापन्नों स्थित "लटहा" पर खानदानी कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।








Post a Comment

0 Comments