Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सक के लापरवाही से गई प्रसूता की जान

बलिया डेस्क। 
मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की 25 वर्षीय विवाहित पुत्री को शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे परिजन प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन करने का सुझाव परिजनों को दिया गया परिजनों के कहने पर चिकित्सक ऑपरेशन थिएटर में ले गए लेकिन ऑपरेशन से पहले ही परिजन प्रसूता की मौत होने की बात कह कर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिए हालांकि चिकित्सक ने प्रसूता को जीवित होने की बात कही तथा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया लेकिन परिजन प्रसूता को ले जाने से इनकार कर दिए और चिकित्सक  पर लापारवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे यह ड्रामा करीब 4 घंटे तक चलता रहा,इसी बीच उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान व थानाध्यक्ष दिनेश पाठक भी मौके पर पहुंच गए,तथा चिकित्सक से बातचीत करके वहां से चले गए। इस दौरान चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर रविंन्द्र कुमार पटेल ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया परन्तु परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे तथा अपने ऊपर दबाव बनाने का आरोप लगाया।




जब मामला ज्यादा तूल पकड़ लिया तब दोबारा थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर अस्पताल पहुंच गए और परिजनों से डॉक्टर द्वारा रेफर किए जाने पर सदर अस्पताल भेजने की बात कही तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषी पाए जाने पर हर तरह की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी,वहीं सूचना पाकर उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान व क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझा बूझाकर कार्रवाई का आस्वासन दिए। आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद करीब 6:30 बजे  शाम को बिना परिजनों के ही चिकित्सक डॉक्टर अंशुमान राय अपने स्टाफ के साथ प्रसूता को108  एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर चले गए। लेकिन परिजन देर शाम तक अस्पताल में कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे।

मृतक प्रसूता के परिजनों का बयान-https://youtu.be/8RXCtX6jGkk?si=NWfvDv5_fgtbPKuM

परसुता के मौत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बाइट

मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेमनपुर गांव निवासी पिंकू यादव उम्र 25 वर्ष पत्नी प्रदीप यादव अपने ससुराल में किसी के न होने के कारण अपने मायके बहदुरा,डिलीवरी कराने के लिए आई थी तथा शनिवार की सुबह पेट दर्द होने के बाद वह अपने भाभी सुगंती देवी व  बहन रिंकू यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंची जहां
अस्पताल की स्टाफ नर्स पानमुनि यादव नें चिकित्सक डॉक्टर अंशुमन राय से दिखाने को कहा,जहां चिकित्सक  डॉ अंशुमन राय ने ऑपरेशन करने का सलाह दिया चिकित्सक के कहने पर परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए लेकिन 2 घंटे बाद परिजनों से किसी ने यह बता दिया गया कि प्रसूता की मौत हो गई है,जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे हालांकि चिकित्सक डॉक्टर अंशुमन राय ने परिजनों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया कि मरीज की हालत गंभीर है इसको जिला अस्पताल रेफर कर रहे हैं लेकिन परिजन नहीं मान रहे थे थोड़ी ही देर में अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।
वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर गहनता से जांचों के बाद चिकित्सा द्वारा प्रसूता को मृत घोषित कर दिया गया।





1 वर्ष पहले हुई थी प्रसूता की शादी

बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेमनपुर गांव प्रदीप यादव से पिछले वर्ष अप्रैल माह में ही शादी हुई थी,प्रसूता की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में है।

बिना एनेस्थेटिक डॉक्टर के हो रहा था ऑपरेशन

सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि जब अस्पताल में एनेस्थेटिक डॉक्टर मौजूद नहीं था तो कि बिना पर किया जा रहा था सीजर ऑपरेशन।

4 घंटे तक चलता रहा ड्रामा मगर नहीं पहुंचे अधीक्षक

शनिवार को प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान मौत होने की परिजनों द्वारा बात कहि गई तथा 4 घंटे तक प्रसूता के जिंदा होने व मरने का ड्रामा चलता रहा परंतु अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर संदीप गुप्ता 4 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में काफी सारा आक्रोश देखा गया, लोगों का कहना है कि यह अधीक्षक तो बन गए हैं मगर इनका अस्पताल आने-जाने का कोई समय नहीं होता है, जब से डॉक्टर संदीप गुप्ता अधीक्षक बने हैं अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं लचर हो गई हैं आए दिन कोई ना कोई नई समस्याएं पैदा होती रहती हैं, राम भरोसे चलता है पूरा अस्पताल।





Post a Comment

0 Comments