सिकन्दरपुर(बलिया)27जनवरी।नगर के मोहल्ला गन्धी में रविवार को छत पर खेल रहा सात वर्षी बालक असन्तुलित हो कर नीचे गिर कर घायल हो गया। घायल बालक का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।मोहल्ला गन्धी निवासी गुलाम मैनुद्दीन का पुत्र गुलाम वारिस दोपहर में अन्य बच्चों के साथ अपने मकान के छत पर खेल रहा था।उसी दौरान वह अचानक असन्तुलित हो कर छत से नीचे फर्श पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया।उसके नीचे गिरते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।परिवार वाले इलाज हेतु वारिस को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य के ले गए।जहां उसका इलाज चल रहा है।
0 Comments