शकील खान
बैरिया,बलिया।। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा मे बुधवार को बाबा अमरूद्दीन साहब की सत्रहवी सालाना पुण्यतिथि बड़े ही अदब ओ एहतराम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर पत्रकार शकील खान ने अपने पिता को याद करते हुए एक मिलाद शरीफ का आयोजन किया, जिसमे इस्लामिक रीति रिवाज के साथ कुरानखानी पढ़ी गयी, नात शरीफ की गयी।
मौलाना बाबर साहब ने नात शरीफ पढ़ कर लोगो का दिल जीत लिया। जबकि मौलाना वारिस साहब ने महफ़िल ए पाक मे अपने तकरीर को पेश करते हुए कहा कि अल्लाह के रसूल ने फरमाया कि हमे अपने बुजुर्गो और पुरखो को हर हाल मे याद करना और इशाले सबाब करना हर हाल मे करना चाहिए। भूखो को खाना कपड़ा और जरूरत की चीजे देनी चाहिए, बाबा अमरूदीन साहब हर सुबह लाखों चिटीयों को चीनी खिलाते थे,उन्हे बगैर भोजन कराये कभी भी खाना स्वयं नही खाते थे गाँव मे उन्हे लोग संत कहते थे।
हमेशा नेकी का कार्य करते रहना इनकी आदत मे शुमार था। उनके दुनिया मे न रहने पर भी, आज भी इन्हे बड़े अदब के साथ याद किया जाता है। सत्रहवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन में सैकड़ों हिंदू और मुसलमान लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे,रामअवध सिंह समाजसेवी , धीरेंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक, विनय सिंह समाजसेवी, अखिलेश तिवारी, शनि सिंह समाजसेवी, शहाबुद्दीन सिद्दीकी अध्यापक, फिरोज अहमद लड्डू, विनोद खान, गुड्डू खान,बृजेश सिंह, अल्ताफ गोलू, जावेद, राजा भाई, आदि सैकडो लोग मौजूद रहे। शकील खान पत्रकार ने सबका आभार प्रकट किया। लोगो के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया।







0 Comments