Ticker

6/recent/ticker-posts

देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है - शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई


सिकन्दरपुर, बलिया, 27 जनवरी। चाइल्ड एजुकेशन सेंटर एवं नूर जहां मुस्लिम गर्ल स्कूल मैं धूमधाम से मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस।
शनिवार 26 जनवरी को नगर के चाइल्ड एजुकेशन सेंटर एवं नूरजहां मुस्लिम गर्ल स्कूल मैं 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक अलहाज शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई थे।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा कॉलेज प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत व कौमी तराना गाया उसके बाद आजादी की लड़ाई में हुए शहीदों को याद करते हुए नारे लगाए।

तकरीबन 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया , मुख्य रूप से डांस, ड्रामा तथा मुशायरा बच्चों द्वारा लोगों के सामने पेश किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन भाषण में प्रबंधक शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहां की आज ही के दिन हमारा संविधान पूरी तरह से देशभर में लागू किया गया था।जिसको की पूरे भारतवर्ष में समारोह के रूप में मनाया जाता है। हमारे संविधान को बनाने में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक विद्वान आदमी थे।
आदमी शिक्षा के बदौलत ही विद्वान होता है अगर शिक्षित व्यक्ति रहेगा तो हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर भाग लेगा इसलिए आपको भी शिक्षित होना बहुत जरूरी है। जब देश के बच्चे शिक्षित होंगे तभी देश का विकास होगा।

प्रबंधक अहमद अली ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज हमारा देश 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है पूरी दुनिया में देश का नाम हो रहा है। यह हमारा सौभाग्य है की देश को एक सच्चा और ईमानदार नेता नरेंद्र मोदी हमें प्रधानमंत्री के रूप में मिला है। आज हमारे देश की तरक्की से जो पड़ोसी देश जल रहे हैं उनको जवाब देने में पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेना सक्षम है।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महोदय द्वारा बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश तिवारी अप्सरा बानो दयानंद प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नजरुल बारी उर्फ बल्लू मास्टर ने किया।








Post a Comment

0 Comments