सिकन्दरपुर(बलिया)26जनवरी।नगर तथा क्षेत्र में शनिवार को 70वा गणतंत्र दिवस विविध कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में झंडारोहण के बाद स्कूली बच्चों ने झाकियां निकालीं,अनेक जगह भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किये गए।
इस अवसर पर स्थानीय गांधी इण्टर कालेज में प्रबन्धक अरविंद कुमार राय,गंगोत्री देवी इण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्त,पी.डी.इण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ उमेशचन्द प्रसाद,नगरपंचायत कार्यालय पर चेयरमैन डॉ रविन्द्र वर्मा,नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज में प्रबन्धक शेख अहमद अली संजय भाई।
मदरसा दारुलओलम सरकार आसी में प्रबन्धक इक़बाल अहमद हिंदी,हजरत आसी जूनियर हाइस्कूल में प्रबन्धक परवेज इक़बाल अंसारी एडवोकेट,चतुर्भुजनाथ इण्टर कालेज में ,मदरसा तिफ़ल तालीमगाह में प्रबन्धक अनवार अहमद,सरस्वती शिशु मंदिर में,सनराइज पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल राजेन्द्र प्रसाद गुप्त, लिटिल फ्लावर एकेडमी में प्रबन्धक पंकज कुमार राय पुलिस चौकी पर प्रभारी सत्येन्द्रकुमार राय ,क्षेत्र के श्री बजरंग पी जी कालेज दादर आश्रम में प्राचार्य डॉ उदय पासवान,श्री हरि इण्टर कालेज ननहुल में प्रबन्धक दूधनाथ यादव,जनता इण्टर कालेज नवानगर में प्रबन्धक केशव प्रसाद सिंह,ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजर में प्रबन्धक देवेन्द्रनाथ सिंह, आर एस एस गुरुकुल एकेडमी बंशीबाजर में तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह,एल.एन. नेशनल स्कूल सिवनकलां में प्रबन्धक नियाज़ अहमद,सन्त अनन्त दास शिक्षण संस्थान एकइल में प्रबन्धक डॉ फुलेश्वर वर्मा,आदर्श इण्टर कालेज सिवांकलां में प्रधानाचार्य सुभाष कुशवाहा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
0 Comments