Ticker

6/recent/ticker-posts

नवानगर ब्लॉक के 11 गांव अब भी सामुदायिक शौचालय से वंचित


सिकन्दरपुर,बलिया।
स्वच्छ भारत अभियान पर लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नवानगर विकास खंड के 11 गांव सामुदायिक शौचालय से वंचित हैं। ब्लॉक के कुल 50 गांवों में सिर्फ 39 गांवों में ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो सका है। बाकी गांवों में कार्य अधूरा पड़ा है। इनमें इसारपीथापट्टी, करमौता, करसी, खटंगा, चकखान, चकपुरुषोतम, शेखपुर, चेतन किशोर, नवानगर और बघुड़ी प्रमुख हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि यदि शौचालय निर्माण समय से पूरा होता, तो उन्हें स्वच्छता अभियान का सही लाभ मिल पाता।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नवानगर विनोद कुमार बिंद ने बताया कि कुछ विवाद के कारण निर्माण कार्य अटका हुआ है। जल्द ही वहां काम शुरू कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments