Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में धूमधाम से मनाई गई श्री चंद जयंती

बलिया के सिकन्दरपुर में स्थित गुरुद्वारा परिसर में गुरुवार को श्री चंद जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मत्था टेका। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में भव्य भंडारा-लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। नगर के वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु नानक सेवा समिति के अध्यक्ष ददन पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री राजू सिंह एवं राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मोदनवाल, संरक्षक अमित कुमार गुप्ता और अवधेश कुमार खत्री की विशेष भूमिका रही। श्री चंद जयंती गुरु नानक देव जी के ज्येष्ठ पुत्र श्री चंद जी के स्मरण में मनाई जाती है, जिन्होंने सांसारिक जीवन से दूरी बनाकर उदासी सम्प्रदाय की स्थापना की थी। उनका जीवन त्याग, तपस्या, योग साधना और समाज सेवा को समर्पित था। यह पर्व सामाजिक सद्भाव और समरसता का प्रतीक है, जो लोगों को भाईचारे, शांति और सेवा का संदेश देता है।

Post a Comment

0 Comments