Ticker

6/recent/ticker-posts

दयाल फाउंडेशन के तरफ से आयोजित मेडिकल कैंप में 1800 मरीजों को दी गई मुफ्त परामर्श व दवा


इमरान खान/आशुतोष कुमार मिश्रा

बलिया डेस्क । सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के खड़सरा स्थिति बनाती सर्वोदय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में डॉ राजेश सिंह दयाल के देखरेख में दयाल फाउंडेशन के तत्वावधान में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

रविवार को आयोजित इस मेगा मेडिकल कैम्प में जिले भर से आए हुए कुल 1800 मरीजों का लखनऊ के  विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच किया गया,ततपश्चात निशुल्क दवा वितरण किया गया।


इस अवसर पर दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह दयाल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस ग्रामीण अंचल में हमें कैम्प के माध्यम से गरीबों की सेवा करने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है कि इस तरह के कार्यक्रम करने का मुझे अवसर मिल रहा है, तथा यह सेवा भाव अनवरत चलता रहेगा, चाहे मैं पॉलिटिक्स में आऊं या ना आऊं।

आपको बता दे कि राजेश सिंह दयाल दयाल सलेमपुर 71 लोकसभा क्षेत्र से 2024 के चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी भी कर रहे हैं। 

इस कैंप के दौरान पीयूष गुप्ता नवीन कुमार सिंह विनय पाठक श्याम नारायण यादव मुकेश सिंह अभिमन्यु सिंह बच्चा सिंह गोपाल सिंह संजय कुमार जूना पासवान परमात्मा प्रसाद गुप्ता गोपाल सिंह प्रबंधक,विजेंद्र नाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments