Ticker

6/recent/ticker-posts

भारी व बड़े वाहनों के लिए खुला तुर्तीपार पुल लोगो में ख़ुशी


आशुतोष कुमार मिश्र 


बेल्थरारोड बलिया।(बलिया24न्यूज).सरयू घाघरा नदी पर बने तुर्तीपार-भागलपुर सेतु पर रविवार से भारी वाहनों का धीमी गति से आवागमन शुरू कर दिया गया है उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम लिमिटेड (देवरिया) के परियोजना प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि रविवार से पुल भारी व बड़े वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है हालांकि बड़े वाहनों की गति बीस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक नहीं होनी चाहिए क्यों की रिपेयरिंग कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके उन्होंने बताया कि जनता की मांग तथा उच्च स्तर से निर्देशों के अनुसार  तुर्तीपार-भागलपुर पुल पर भारी वाहनों का धीमी गति से आवागमन शुरू किया जा रहा है पुल की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा
प्राप्त सूत्रों के अनुसार पुल की मरम्मत को लेकर पिछले आठ महीने से भारी व लोडेड वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था जिससे बड़े वाहनों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था बड़े वाहनों को लगभग सौ किमी की दूरी तय कर के दोहरीघाट बड़हलगंज से कपरवार घाट होकर देवरिया जाना पड़ रहा था अब जाकर बड़े वाहन चालकों को सहूलियत मिली है जिससे ब्यापारीगण इस महंगाई में राहत की शांस लगे यह सेतु ब्यापार की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी साबित होता है।

Post a Comment

0 Comments