बलिय,04अगस्त। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूछा की लंच का पैकेट कितने बजे तक बाढ़ पीड़ित परिवारों को भेजा जा रहा है। वहां पर जानकारी मिली कि खाना 02 बजे भेजा जाता है जिस पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी हाल में नाश्ता प्रातः 08 बजे तक, दिन का खाना दोपहर 12 बजे एवं शाम का खाना 07 बजे तक बाढ़ पीड़ित परिवारों को दे दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित परिवार भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि खाना की सामग्री एवं राहत किट की कोई कमी नहीं है। अगर आप वहां पर जाकर बाट रहे है तो आपदा से पीड़ित हो गरीब हो उसे भी राहत पैकेट दिया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खुद खाना खाकर चेक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाना साफ सफाई और स्वादिष्ट हो और आप खाना खुद भी चेक करें तब वितरण करें।खान की गुणवत्ता अच्छी हो यह सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही राहत किट वितरण करने हेतु पहले से सूची तैयार करें, कोई भी आपदा से पीड़ित परिवार छुटने ना पाए। निरीक्षण में सीडीओ ओजस्वी राज एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments