Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग संपन्न



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रसड़ा गोरक्ष प्रांत का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग दिनांक 22/07/2022 और 23/07/2022 को नगरा में  पाण्डेय मैरिज हाल में संपन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग में रसड़ा के 8 नगर इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अभ्यास वर्ग में नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई । 


जिसमे  कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार का  दायित्व दिया गया , जिसमें जिला प्रमुख प्रोफेसर समरजीत सिंह , जिला संयोजक प्रिया सिंह , जिला सहसंयोजक राकेश चौहान, जिला SFD प्रमुख अनुज तिवारी, सह जिला SFD प्रमुख सानू शर्मा , जिला SFS संयोजक रजनीश पाण्डेय , सह SFS संयोजक सत्यप्रिया तिवारी , राष्ट्रीय कला मंच संयोजक दीपक खरवार , सह कला मंच संयोजक श्वेता पाठक , जिला आंदोलन अजीत सिंह , जिला सोशल मीडिया मंत्री अनुराग सिंह , जिला कार्यालय मंत्री आकाश सिंह, जिला खेल संयोजक चांदनी चौहान , जिला महाविद्यालय संयोजक धीरज पाण्डेय , जिला इंटर कॉलेज संयोजक तन्नू गुप्ता को बनाया गया । 

इस दौरान विभाग प्रमुख डॉ.अनिल तिवारी ने कार्यकर्ताओं को कार्य पद्धति पर संबोधन करते हुए उन्हें बताया की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सामूहिक ता से कार्य करते हैं। 

जिला प्रमुख प्रोफेसर समरजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं बताया कि , विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता पर कार्य करता है, विद्यार्थी परिषद से सत्ता नहीं समाज बदलता है।

विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका क्या है इस विषय पर संबोधन किया। 


इस अभ्यास वर्ग में सिकन्दरपुर नगर अध्यक्ष  डॉ० अम्बरीश कुमार सिंह , जिला संगठन मंत्री अनूप भारत , जिला संयोजक प्रिया सिंह , जिलाB सह संयोजक राकेश चौहान एवं आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments