Ticker

6/recent/ticker-posts

पंद्रह दिनों से जला स्टेट ट्यूबेल का मोटर किसान हुए परेसान



आशुतोष कुमार मिश्र 


बेल्थरारोड बलिया।स्थानीय तहसील के चन्दाडीह गांव स्थित स्टेट ट्यूबेल 147आर जी लगभग पंद्रह दिनों से मोटर जल हुआ है जिसको ग्रामीण किसानों ने ऑपरेटर साहब के माध्यम से जेई साहब को अवगत करा दिया गया पर बिभाग के अधिकारी आज कल कहते रहे की मोटर खुल जाएगा पर अभी तक मोटर नही बना है जिससे सैकड़ो बिगहा धान की रोपाई और धान का बिया  सुख रहा है।



 वरसात नही होने से कुछ भी समझ में नही आ रहा डीजल की महंगाई अपने चरम पर है कितना कोई डीजल डाल कर पानी चलाएगा समझ में नही आ रहा है  स्थानीय किसान आशुतोष कुमार मिश्र के अनुसार एक तो बरसात नही हो रहा है दूसरा मोटर जलने से हम किसानों की समस्या और बढ़ गयी है डीजल महंगा है खेती कैसे होगी किसान शिव चन्द राजभर के अनुसार पानी के आभाव ने धान की रोपाई नही ही रही है जबकि बिभागी अधिकारी आज कल कह रहे है उनको मौका नही मिल रहा है इधर हम लोगो का धान का बिया सुख रहा है तो कही धान पानी के न होने से सुख रहा है।


 जे देखते है इस जोगी जुग में किसानों को सम्मान के रूप में दो हजार सरकार देती है पर कब नलकूप बिभाग के कर्मचारियो को मौका मिलता है और स्टेट ट्यूबेल बनता है सरकार किसानों पर जोर दे रही की वही बिभागी अधिकारी उदासीन है।

Post a Comment

0 Comments