Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत मोहम्मद साहब के हयाते ज़िंदगी से जुड़ी सवालों पर,सैयद जमालुद्दीन इस्लामिक मालूमाती इनामी मुक़ाबला सम्पन्न




 सिकन्दरपुर, बलिया।   

(रिपोर्ट, इमरान खान)र वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैयद जमालुद्दीन अजमली की पुण्यतिथि को यौमे सादात के रूप में मनाया गया उक्त अवसर पर ,नगर के मोहल्ला बड्ढा स्थित दरगाह हजरत सय्यद शाह वाली कादरी के शहन में सैयद जमालुद्दीन इस्लामिक मालूमाती इनामी,तथा सैयद जमालुद्दीन इस्लामी तहरीरी मुकाबले का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद व गैर जनपद की कुल 6 टीमों नें हिस्सा लिया।



वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सपा सरकार मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी थे। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजीपुर से पधारे सपा नेता हैदर अली टाइगर थे वहीं (स्कोरर)के रूप में नज़रुल बारी मौजूद रहे।




प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सय्यद सेराजुद्दीन अजमली दरगाह शाहवली कादरी ने प्रतियोगिता का जजमेंट किया।


रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहरा कर किया।
ततपश्चात नातख़्वाहों द्वारा सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया तथा कुरान की तिलावत की गई।



मुकाबले में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के हयाते ज़िंदगी से जुड़ी हुई सवालात पूछे गए। जिसमें हर सवाल के लिए निर्धारित समय व अंक तय किया गया था।

मुकाबले के दौरान टीम A और B  बाहर हुए उसके बाद टीम C और F बाहर हुए।
वहीं D और E के बीच कई राउंड मुकाबला हुआ, जिसमें टीम E प्रथम (गाजीपुर)
टीम D द्वितीय (गाजीपुर)
टीम F तीसरे (गाजीपुर)रहे।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विजेताओं को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में डॉ सैयद मिनहाजुद्दीन अजमली नें सभी का आभार व्यक्त किया।

इनसेट- इसी क्रम में सय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली नें बताया  कि आज ही शाम को महिलाओं के भी मुकाबले का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शगुफ्ता अजमाली, तथा आसरा अज़मली व मोईना अजमली अपना जजमेंट देंगी, नोमाना अजमली स्कोरर का कार्य करेंगी और शमीमा अजमाली संचालन करेंगी।

(अध्यक्षता सय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली,मोतवल्ली दरगाह शाहवली क़ादरी,तथा संचालन  सय्यद कमर अजमली नें किया।













Post a Comment

0 Comments