Ticker

6/recent/ticker-posts

103वां उर्स-ए-रज़वी का आगाज तिलावत-ए-कुरान से दरगाह ताजुश्शरिया पर हुआ



 प्रेस विज्ञप्ति दरगाह आला हजरत/ताजुश्शरिया बरेली ।। 

02-10-2021

103वां उर्स-ए-रज़वी का आगाज तिलावत-ए-कुरान से दरगाह ताजुश्शरिया पर हुआ। जिलानी मिया और हामिद मिया के कुल की रस्म अदा की गई ।

  बलिया24न्यूज़ डेस्क  

 आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खाँ फ़ाज़िले बरेलवी के 103वा उर्स-ए-रज़वी का आगाज तिलावत-ए-कुरान से हुआ। जिलानी मिया और हामिद मिया के कुल की रस्म अदा की गई। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती व जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मिया की सदारत और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में हुआ। 

जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया फजर की नमाज़ बाद दरगाह ताजुश्शरिया पर कुरानख्वानी और नात-ओ-मनकबत की महफिल साजाई गई। फिर सुबह 07:10 बजे इब्राहीम रज़ा खाँ (जिलानी मिया) के कुल की रस्म अदा की गई। फिर पूरे दिन दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया पर मुरीदो व चाहने वालो की हाज़िरी व गुलपोशी का सिलसिला चलता रहा।

 फिर बाद नमाज-ए-मगरिब मिलाद की महफिल सजाई गई। मुख्य कार्यक्रम का आगाज मौलाना शम्स रज़ा ने तिलावत-ए-कुरान से किया। नातख्वा सैय्यद कैफ़ी अली ने जिलानी मिया और हामिद मिया की शान में नात-ओ-मनकबत का नज़राना पेश किया। उलमा-ए-इकराम ने इब्राहीम रज़ा खाँ (जिलानी मिया) और हुज्जतुल इस्लाम हामिद रज़ा खाँ (हामिद मिया ) की जिंदीगी पर रोशनी डाली। फिर रात को 10:35 मिंट पर हुज्जतुल इस्लाम हामिद रज़ा खाँ के कुल की रस्म अदा की गई।

 फातिहा कारी काजिम रज़ा ने शिज़रा मुफ्ती अफजाल रजवी ने पढ़ा। अंत में मुल्क से कोरोना खात्मे व खुशहाली की खुसूसी दुआ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने की।  आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद हशमती ने प्रोग्राम का सारी दुनिया में ऑनलाइन प्रसारण किया। इस मौके पर हुस्साम मिया, हुम्माम मिया, मुफ्ती आशिक हुसैन, बुरान मिया, मंसूर मिया, मौलाना सैय्यद अज़ीमुद्दीन अज़हरी व उर्स कोर कमेटी से डॉक्टर मेंहदी हसन, शमीम अहमद, समरान खान, मोईन खान, हाफिज इकराम रज़ा खान,अब्दुल्लाह रज़ा खान आदी मौजूद रहें।

इनके जिम्मे में रहेगी उर्स की व्यवस्था

डॉक्टर मेंहदी हसन, शमीम अहमद, मोईन खान, हाफिज इकराम रज़ा खां, समरान खान, अब्दुल्लाह रज़ा खां, मौलाना निजामुद्दीन, मोईन अख्तर, बख्तियार खान, गुलाम हुसैन, साहिल रज़ा, मोहम्मद कलीमउद्दीन, दानिश रज़ा, नदीम अहमद सुभानी, सैय्यद सैफ अली क़ादरी, नावेद आलम, तसलीम रज़ा, इकरार (दन्नी), मोहम्मद फैजान रज़ा, अमिल खान, मोहम्मद अकिल खान, तसलीम खान, शबाब रज़ा, जुबैर कुरैशी, शाईबूद्दीन रजा, वसीम रज़ा, डॉक्टर ज़फ़र खान, मुजम्मिल खान आदि।

आज 03 अक्टूबर बरोज़ इतवार का कार्यक्रम

दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रज़ा में बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत होगी। शाम को हुजूर ताजुश्शरिया के कुल शरीफ की रस्म 07:14 मिंट पर अदा की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम रात को 09 बजे से शुरू होगा। इमाम अहमद रज़ा काँन्फ्रेंस होगी। फिर देर-रात को 01:40 मिंट पर हुजूर मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द (मुस्तफ़ा रज़ा खाँ) के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ़ से आज चादर पेश की जाएगी।

जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की उर्स कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर मेंहदी हसन ने बताया कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की तरफ़ से आला हजरत के 103वा उर्स-ए-रजवी के मौके पर दरगाह आला हज़रत पर दोपहर 01 बजे चादर पेश की जाएगी। वही जमात रज़ा उर्स कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य शमीम अहमद ने बताया उर्स-ए-रजवी के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की तरफ़ से आज चादर पेश की जाएगी।

उर्स पर ऑनलाइन के मध्यम से भी जुड़ेंगे जायरीन

आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद हशमती ने बताया 103वा उर्स-ए-रजवी में जो जायरीन किसी कारण उर्स पर नही आ पाएंगे। वह लोग ऑनलाइन उर्स के मध्यम से जुड़ सकते है। उर्स का ऑनलाइन प्रसारण के लिए वेबसाइट लिंक को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया। बरेली समेत देश-विदेश के जायरीन उर्स का लाइव प्रसारण सुन सकतें है।

1- https://www.mixlr.com/jamiaturraza

2- https://www.twitter.com/muftiasjadraza

3- https://www.youtube.com/muftiasjadraza

4- http://www.facebook.com/muftiasjadrazakhanqadiri

5- https://www.instagram.com/muftiasjadraza

समरान खान

मीडिया प्रभारी

जमात रज़ा-ए-मुस्तफा

दरगाह आला हजरत

Post a Comment

0 Comments