Ticker

6/recent/ticker-posts

सतर्क भारत, समृद्ध भारत‘‘ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुवा आयोजन



वाराणसी डेस्क। 30 अक्टूबर, 2020: मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के. पंजियार के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनथ जैन  के  नेतृत्व में  वाराणसी मंडल पर 28 अक्टूबर2019 से 30 अक्टूबर 2020 सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । 

इसी क्रम में  पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन एवं वाराणसी मंडल  के तत्वाधान में  आज 30 अक्टूबर,2020 को पूर्वाह्न 15 बजे से  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन "‘‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत‘‘ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें  प्रतिभागियों द्वारा भ्रष्टाचार मिटाने और भ्रष्टचार से भारत को मुक्त कराने हेतु विभिन्न उपायों पर अपने विचार प्रतुत किये और भ्रष्टाचार के उपायों के रूप में  अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी बरतने तथा विधि द्वारा स्थापित कानून के नियमों का पालन करने , रिश्वत नहीं लेने  और न ही रिश्वत देने ,अपने सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी तरीके से करने , जनहित के लिए भ्रष्टाचारियों का समाजिक बहिष्कार करने ,स्वयं के निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने तथा भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित अधिकारी या एजेंसी से करने हेतु जागरूक किया गया  । 

रेलवे कर्मचारियों  ने वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया अपने अपने विचार रखें, तर्क रखे, एवं अच्छे माहौल में प्रतियोगिता संपन्न हुई । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पश्चात प्रतियोगिता के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा  पुरस्कृत किया जायेगा ।

प्रतियोगिता का संचलन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपाध्याय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ हित निरीक्षक श्री राहुल भट्ट ने किया ।   

अशोक कुमार,जनसम्पर्क अधिकारी / वाराणसी



Post a Comment

0 Comments