Ticker

6/recent/ticker-posts

इस बैंक के शाखा पर कर्मचारियों के न होने से दर दर भटक रहे खाताधारक

 

नवानगर,(बलिया)स्थानीय थाना क्षेत्र नावानगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कर्मचारी न होने के कारण खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारकों ने बैंक में हंगामा करते हुए समस्या के समाधान की मांग की।गौरतलब है कि नावानगर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है तथा एटीएम भी शाखा में स्थित है। इसमें नावानगर सहित देहात के साथ ही करीब हज़ारों लोगो के खाते हैं। पिछले कई माह से बैक में कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण उनके के सामने समस्या खड़ी हो गई है। बार बार शाखा प्रबंधक व उच्चअधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। सोमवार को जब बैंक खुला तो उपभोक्ताओं की भीड़ लग गई, लेकिन बैंक परिसर में गार्ड व शाखा प्रबंधक के अलावा मात्र 2 कर्मचारी होने एवं कर्मचारियों की कमी होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस पर बैंक परिसर में उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।लोगों का कहना है कि कई माह से न तो बैंक केवल दो कर्मचारियों के सहारे चल रहा जिसके कारण खाता धारक अपने काम कराने के लिए आए दिन बैंक के चक्कर लगा रहे है।यही नही एटीएम भी कभी कभार केवल शोपीस का काम करता है।ग्रामीण अंचल में एकमात्र बैंक होने के कारण आम जनमानस को परेशानी होती है जिसका फायदा ग्राहक सेवा केंद्र वाले उठाते हैं।और मनमाना शुल्क वसूल ट्रांजिक्शन करते है तथा कभी कभी पैसा गोलमाल का भी डर बना रहता है। स्थानीय खाताधारकों की मांग है कि  उच्चधिकारियो इस समस्या के बारे में  जल्द ही समाधान करें ताकि हम खाताधारकों को राहत मिल सके।


रिपोर्ट-रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments