Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए- जाकीर हुसैन


यवतमाल, महाराष्ट्र।

गाजियाबाद में पहले भांजी के साथ जबरन छेड़छाड़ ।उसके बाद पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले की इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विदर्भ, महाराष्ट्र  प्रदेश अध्यक्ष जाकीर हुसैन ने घोर निंदा की है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से पत्रकार के हमलावरों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है।
  जाकीर हुसैन ने कहा कि देश में अपराधियों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गाजियाबाद में जो घटना घटी है,  देश के सभी पत्रकार उसकी निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों ने पहले पत्रकार की भांजी के साथ जबरन छेड़छाड़ की ।जब पत्रकार ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी । सरकार को पत्रकारों के प्रति गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विदर्भ, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जाकीर हुसैन ने देश सरकार से मांग की है कि सबसे पहले पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाएं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में हुए पत्रकार के हमलावरों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित पत्रकार के परिवार को कम से कम 25लाख रूपये की  आर्थिक सहायता दी जाए।

Post a Comment

0 Comments