Ticker

6/recent/ticker-posts

हमें बापू के जीवन से सीख लेनी चाहिए तथा अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आगे की तरफ बढ़ाना चाहिए- नजरुल बारी




By इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। जहां आज पूरा देश गांधी जयंती मना रहा है, वहीं नगर के नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी बापू के जन्मदिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया गया तथा गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। 


इस दौरान अध्यापकों के साथ-साथ छात्रों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं स्कूल के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने गांधी जी के जीवन के बारे में छात्र छात्राओं को रूबरू कराया और उन्होंने बताया कि हमें बापू के जीवन से सीख लेनी चाहिए। कहा हमें अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए बिना एक दूसरे को नुकसान पहुंचाए हुए अपने-अपने जिले, अपने राज्य और अपने देश को आगे की तरफ बढ़ाना चाहिए। कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इस जन्म दिवस पर प्लास्टिक हटाओ अभियान शुरू किया है। मैं भी उनकी बात को रखते हुए छात्रों से यह अनुरोध करूंगा की हम न तो प्लास्टिक प्रयोग करेंगे और न ही प्रयोग करने देंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया कि हम आज से और अभी से प्लास्टिक से बनी कोई भी वस्तु और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तिरंगे की खातिर जिस देश के खातिर बापू ने अहिंसा पर चलते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, हम सब न तो अपने देश के तिरंगे को और न ही अपने देश के मान सम्मान को कभी मिटने देंगे। उन्होंने सभी छात्र- छात्राओं को गांधी जी के 150वें जन्मदिवस पर छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। वही विद्यालय के सभी अध्यापक गण, उप प्रधानाचार्य दयानंद प्रसाद तथा अप्सरा बानो, एहसानुल्लाह, सनाउल्लाह, राजेश राय, गजेंद्र, रियाज अहमद, नदीम अहमद, आसिफ खान, मुस्लिम, गौहर खान, मनोहर, नफीसा, हुमा तबस्सुम, पिंकी सोनी आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments