सिकन्दरपुर, बलिया। 7 अगस्त।तहसील क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज खेजुरी के संस्थापक पंडित शिवानंद चौबे की 19वीं पुण्यतिथि मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें क्षेत्र भर के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा उनके जीवन काल में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर पंडित शिवानंद चौबे जी के पोते पंडित भारतेंदु चौबे पप्पू ने कालेज प्रांगण में स्थित उनके मूर्ति पर पुष्प माला पहनाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार व आमजन ने भी उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर पंडित भारतेंदु चौबे पप्पू ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि हमारे दादा पंडित शिवानंद चौबे जी द्वारा एक ग्रामीण इलाके में इंटर तक की पढ़ाई करने के लिए विद्यालय की स्थापना किया गया। जिससे की क्षेत्र के गरीब व कमजोर तबके के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए गांव से हटकर कहीं दूर ना जा ना पड़े तथा इंटर तक की पढ़ाई अपने गांव में ही प्राप्त किया जा सके। मेरा भी यही प्रयास है कि आगे भी उनके ही बनाए गए मार्गों पर विद्यालय उसी दिशा में निरंतर चलता रहे। इस अवसर पर, प्रधानाचार्य उदय नारायण प्रसाद, राम सुजान ठाकुर, शिवकुमार तिवारी, नागेंद्र तिवारी, शैलेश वर्मा,सरिता गुप्ता,किरण मिश्रा,संतोष कुमार,तारकेश्वर सिंह, भारतीय जयसवाल आदि अध्यापक गण व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments