सिकन्दरपुर,बलिया। 7 अगस्त।सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से राजनीतिक जगत के लोग स्तब्ध हैं अपने ओजस्वी भाषणों, लंबे अनुभव व मधुर स्वभाव की वजह से वह भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य दलों के नेताओं की भी पसंदीदा नेत्री हुआ करती थीं। उनके निधन पर सभी दलों के व देश वासियों ने शोक व्यक्त किया है. इसी कड़ी में नगर के संजीवनी मेडिकेयर सेंटर के संचालक डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉक्टर आशुतोष गुप्ता नें कहा है कि वह नारी शक्ति और मातृशक्ति की स्वर्णिम हस्ताक्षर , नैसर्गिक शोभा की समृद्ध भारतीय राजनीति का सार्थक नाम ,सुषमा स्वराज था उनका निधन जनसरोकार की अपूर्णीय क्षति है। आपके हर एक शब्द और सुकृत्य ने विकासशील भारत को नई दिशा दी । यूएन में दिया गया आप का अविस्मरणीय भाषण अमर स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। विदेश मंत्री रहते हुवे आपने लगभग 90000 लोगो की जान बचाई ऐसे वीरांगना को मैं शत शत नमन करता हूँ। उन्होंने सुषमा स्वराज को अद्भुत नेता बताया. कहा कि सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह एक अद्भुत नेता थी।उन्होंने कहा, 'दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
0 Comments