सिकन्दरपुर,बलिया। 26 जनवरी, सिकन्दरपुर विधान सभा क्षेत्र के खेजुरी निवासी अंजनी यादव को सोशल मीडिया आजमगढ़ मण्डल का प्रभारी बनाए जाने से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
इसकी सूचना अंजनी यादव ने फोन से बातचीत के दौरान दी है। उन्हों ने कहा कि मझे यह जिम्मेवारी समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव द्वारा दिया गया है।
तथा खुशी जाहिर की और कहा मैं इस जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।
इस समाचार से समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर विधानसभा की पूरी यूनिट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की हमारे विधानसभा के किसी कर्मठ ब्यक्ति को पद दिए जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत धन्यवाद।सपा नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार वर्मा ने कहा कि समाजवादी छात्रसभा के 4 साल से वर्तमान जिला सचिव और युवा नेता अंजनी यादव। जिन्होंने अपने छात्र जीवन से समाजवादी पार्टी में अपना बड़ा योगदान दिया है। उनके इस सेवा भाव से ही पार्टी ने यह जिम्मेवारी दी है।
0 Comments