बंशीबाज़ार, सिकन्दरपुर, बलिया। 26 जनवरी। तहसील क्षेत्र के आर. एस. एस .गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार बलिया के प्रांगण में धूम धाम से 70 वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि जितेंद कुमार सिंह तहसीलदार सिकन्दरपुर थे । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
तत्त्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई झाँकी और प्रभात फ़ेरी को हरि झंडी दिखाकर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया । बच्चों द्वारा आकर्षक झाकियां सजाई गई थीं जिसका नेतृत्व स्वयं विद्यालय के प्रबन्धक जय प्रताप सिंह ने किया। सर्व प्रथम विद्यायल प्रांगण से जनता इंटर कॉलेज होते हुवे मालदह पेट्रोल पंप तक प्रभात फेरी का भ्रमण कराया गया । इस मौके पर डॉ विजय शंकर कुँवर, सीताराम यादव ,विजय गुप्ता ,सोनू यादव, हरेराम यादव , सूरज,तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0 Comments