बिल्थरारोड (बलिया) पूर्व सांसद व वरिष्ठ प्रबंधक बबन राजभर ने गुरुवार को कहा कि बलिया जनपद के जननायक चंद्रशेखर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के बेमेल फरमान से यूनिवर्सिटी का वजूद ही अब खतरे में पड़ गया है। साथ ही जनपद के समस्त कालेज का संचालन भी मुश्किल मुश्किल होगा। वे ससना बहादुरपुर स्थित स्व. केशवप्रसाद महाविद्यालय सभागार में आयोजित स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधन एसोसिएशन के बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन के तहत बोल रहे थे। बैठक में जनपदभर के स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के प्रबंधक व प्रबंधन पदाधिकारी शामिल थे। जिसकी शुरुआत प्रबंधक प्रतिनिधि इंद्रप्रताप सिंह इन्नू ने मां सरस्वती के पूजन से किया। जननायक चंद्रशेखर सिंह विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधन एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि बलिया कुलपति के बेमेल फरमान व तानाशाहीदपूर्ण रवैये के कारण जनपद में यूनिवर्सिटी स्थापना खुशी अब दुख में बदल गया है। कुलपति के रवैये के खिलाफ आंदोलन करना मजबूरी हो गया है। कहा कि एकजुटता के साथ मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने से आंदोलन की शुरुआत होगी और मांग पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन होगा। महासचिव विश्राम यादव, प्रबंधक संजय सिंह, टीएन मिश्र व इश्तियाक अहमद आदि ने कहा कि जिन कालेजों में सबंधित विषय विशेषज्ञ व लैब है ही नहीं, जनपद में कुलपति वहां जबरन एमए व बीएड की प्रायोगिक परीक्षा कराना चाहते है। जबकि अन्य जनपदों व यूनिवर्सिटी के सापेक्ष नामांकन की तिथि भी बलिया में मनमाना तरीके से तय किया जा रहा है। ऐसे में कुलपति के तानाशाहीपूर्ण रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में दीपक सिंह, राजबहादुर सिंह, कैलाशपति सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अहमदरजा शेख, सोनू सिंह, अम्बरीश यादव, डा. विनोद सिंह, अभिषेक सिंहा, राजेश सिंह, सुधीर पांडेय, गिरधर यादव, रामशब्द मौर्य, डा. एसपी सिंह, डा. पंकज सिंह, डा. अशोक श्रीवास्तव, डा. धर्मात्मानंद, विजय यादव, अभय सिंह, बिजेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश व राकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में कालेज प्रबंधक मौजूद रहे। बैठक के सफल संचालन में राजेंद्र प्रताप सिंह राजन, बबलू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट- विजय मद्धेशिया
0 Comments