सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय कस्बा के बालूपुर रोड में कई वर्षों से चले आ रहे विवाद को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने चौकी प्रभारी सिकंदरपुर देवेंद्र नाथ दुबे के सहयोग से संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में हल करा दिया जिसकी चहुओर प्रशंसा की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मिल्किमुहल्ला निवासी एडवोकेट यशवंत मोर्य की बालूपुररोड में जमीन थी उनके पिता हरेराम मोर्य द्वारा विगत 10 वर्ष पहले कोतवाली बासडीह अंतर्गत हुसैनाबाद निवासी गीता पत्नी महेश प्रसाद गुप्ता व दो अन्य लोगो को एडवांस लेकर भाड़े पर दुकान बनाकर दिया गया था मकान मालिक अब उस जमीन में कटरा बनाने के लिए खाली कराना चाहते थे दो दुकानदार तो दुकान खाली कर दिए लेकिन एक दुकानदार खाली नहीं कर रहा था
जिसको लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चला रहा था जिसको लेकर काफी दोनों पक्षों में काफी तनाव था कई बार पंचायती हुई लेकिन मामला हल नहीं हो पा रहा था पिछले शनिवार को थाना दिवस पर एडवोकेट यशवन्त मोर्य द्वारा उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को प्रार्थना पत्र देकर दुकान खाली कराने की मांग की गई थी जिस पर उनके द्वारा दोनों पक्षों को तलब करने का निर्देश चौकी प्रभारी को दिया गया था।
उनके निर्देश पर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को गुरुवार को चौकी प्रांगण में तलब कर लिया और उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव को अवगत कराया सूचना पाकर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता करा कर मामले को हल करा दिया।
इस दौरान एक पक्ष ने एक हफ्ते में दुकान खाली करने के लिए समय मांगा वहीं दूसरे पक्ष ने पंचों द्वारा निर्धारित 2,35,000 हजार रुपए दुकान खाली करने के एवज में देने के लिए मान लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में लिखा-पढ़ी करा दी गई। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवानगर अरविंद राय सुरेश सिंह बैजनाथ पांडे राजू गुप्ता मुन्ना राय प्रमोद गुप्ता शिवकुमार कौशिकेय जयप्रकाश वर्मा आदि मौजूद थे।
0 Comments