Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर ईदगाह कमेटी ने ईद के नमाज का समय किया मुकर्रर



सिकन्दरपुर/(बलिया)-सिकन्दरपुर ईदगाह कमेटी ने ईद के नमाज़ का समय मुकर्रर कर दिया है ,जिसमे शाही जामा मस्जिद में सुबह 7:00बजे तथा ईदगाह पर 8:00 बजे सुबह में अदा की जाएगी ।
इसकी जानकारी ईदगाह कमेटी के सदर मोजम्मिल हुसैन ने देते हुवे कहा है की ईद के मद्देनजर ईदगाह कमेटी द्वारा  सारी जरूरी तय्यारियां कर ली गईं हैं ।
नमाज कमेटी द्वारा तय समय पर ही अदा की जाएगी ।उन्हों ने बताया की भीषण गर्मी को देखते हुवे सुबह के टाईम में ही नमाज अदा करा दी जाएगी जिससे लोगों को गर्मी से बचाया जा सके
ईदगाह कमेटी के तरफ से अहले वतन को ईद की दिली मुबारक बाद ।
              ईदगाह कमेटी 
         सिकंदरपुर बलिया उ0प्र0

रिपोर्ट-इमरान खान





Post a Comment

0 Comments