सिकन्दरपुर/बलिया- मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा मान्यता प्राप्त देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में (एमबीबीएस) की पढ़ाई हेतु 'CBSE' द्वारा आयोजित नीत परीक्षा में C.P.M.T में ज्ञान कुंज एकेडमी के 2 छात्र अतिक अनवर ग्राम डुमरी मर्यादपुर मऊ निवासी तथा उसी क्रम में दूसरी छात्रा सीबा सिंह पिता स्वर्गीय देवेंद्र सिंह ग्राम तुर्तीपार बलिया की निवासी दोनों है ।
जिसने अतीक अनवर ने ऑल इंडिया रैंक में 2522 वा रैंक तथा कटेगरी रैंक 716 वा रैंक हासिल किया है।
इसी क्रम में शीबा सिंह ने 5560 वा रैंक हासिल किया है । इससे इन दोनों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट मिलेगी अतीक अनवर सन 2016 व 17 बैच में ज्ञान कुंज एकेडमी से 95.8% अंक प्राप्त करके उसी समय यह साबित कर दिया था कि आगे चलकर यह छात्र किसी ना किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।
ज्ञान कुंज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा लगाया गया अनुमान इन दोनों छात्रों ने सच साबित कर दिया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्रनाथ सिंह जी ने अतीक अनवर तथा शीबा सिंह के अभिभावकों को बधाई दिया साथ ही साथ इन दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा अभिभावकों को देते हुए विद्यालय के प्रति अपने आभार को प्रकट किया।
जिसने अतीक अनवर ने ऑल इंडिया रैंक में 2522 वा रैंक तथा कटेगरी रैंक 716 वा रैंक हासिल किया है।
इसी क्रम में शीबा सिंह ने 5560 वा रैंक हासिल किया है । इससे इन दोनों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट मिलेगी अतीक अनवर सन 2016 व 17 बैच में ज्ञान कुंज एकेडमी से 95.8% अंक प्राप्त करके उसी समय यह साबित कर दिया था कि आगे चलकर यह छात्र किसी ना किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।
ज्ञान कुंज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा लगाया गया अनुमान इन दोनों छात्रों ने सच साबित कर दिया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्रनाथ सिंह जी ने अतीक अनवर तथा शीबा सिंह के अभिभावकों को बधाई दिया साथ ही साथ इन दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा अभिभावकों को देते हुए विद्यालय के प्रति अपने आभार को प्रकट किया।
0 Comments