Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री विष्णु महायज्ञ का 11 विद्वान ब्राम्हणों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच कराया समापन


      (यज्ञ स्थल का मुख्य द्वार)

सहतवार( बलिया) -नगरपंचायत  स्थित चैन राम बाबा के समाधि स्थल के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का समापन यज्ञाचार्य वेदाचार्य मथुरा प्रसाद शास्त्री के नेतृत्व में 11 विद्वान ब्राम्हणों के वैदिक मंत्रोचार के बीच यजमानों द्वारा पूर्णाहुति देने एवं विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया।
        भंडारे में क्षेत्र ही नहीं बल्कि विभिन्न जनपदों के कोने-कोने से आए संत,महात्माओं तथा क्षेत्र के हजारों नर-नारी तथा बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।यज्ञ संयोजक श्री राजेश्वर दास द्वारा साधु,संत,महात्माओं को अंगवस्त्रम एवं दक्षिणा प्रदान किया गया।श्री राजेश्वर दास स्वयं भंडारे की कमान सम्भाले हुए थे।ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बार-बार यह प्रसारित कराया जा रहा था कि जो भी भक्त प्रसाद ग्रहण नहीं कर पाए हो वह भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।
      इस बीच यज्ञ स्थल पर लगे ड्रोन कैमरा द्वारा भंडारे का पल-पल का जायजा लिया जा रहा था।सुरक्षा के मद्देनजर सहतवार,रेवती,हल्दी,बैरिया,बांसडीह रोड,दुबहड़ आदि थानों की फोर्स के साथ-साथ अग्निशमन दस्ता भी मौजूद रहा।यज्ञ को सफल बनाने में चैन राम बाबा सेवा समिति,स्व.बद्री नाथ सिंह सेवा संस्थान,लोक नायक जय प्रकाश नारायण सेवा समिति,बजरंग दल सेवा समिति के आलावे नीरज सिंह"गुड्डु",सोनू मिश्रा,बब्लू सिंह,रितेश सिंह,विनय मिश्र,अजयसिह ",मिथिलेश तिवारी,शैलेष तिवारी,पंकजसिह" राजू" बब्लुसिह आदि अन्य लोगो की अहम् भूमिका रही।

रिपोर्ट-महेश कुमार





Post a Comment

0 Comments