Ticker

6/recent/ticker-posts

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे का जश्न*

✍️-इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया - इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे का जश्न बड़े ही हर्ष, उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। कई बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में आनंद और उत्सव का वातावरण बन गया।

प्रधानाचार्य श्री राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "क्रिसमस का पर्व प्रेम, सेवा और भाईचारे का संदेश देता है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें नैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करते हैं।"

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री धनंजय मिश्रा, प्रबंधक श्री अजय कुमार मिश्रा, उप-प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार तिवारी, श्री योगेश तिवारी, तथा शिक्षकगण श्री प्रज्वल राय एवं श्री तनमन राय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments