Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी खतौनी से, प्रतिष्ठित व्यापारी से करोड़ों की ठगी


रजिस्ट्री मांगने पर जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

मु० सरफराज

बलिया। जनपद बलिया में जमीन की खरीद–फरोख्त के नाम पर फर्जी खतौनी तैयार कर 85 लाख 9 हजार रुपये की बड़ी ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित प्रतिष्ठित व्यापारी संतोष कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. रामगोपाल अग्रवाल, निवासी निराला नगर, गड़वार रोड, थाना कोतवाली, जनपद बलिया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित के अनुसार उन्हें जमीन की आवश्यकता थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने परिचितों को दी थी। इसी दौरान उनके पूर्व परिचित संजय राय पुत्र रामजी राय, निवासी हरनाटार दयालपुर, थाना सिकंदरपुर, जनपद बलिया ने संपर्क कर बताया कि ग्राम देवकली व पटखौली (मौजा समरथपाह) स्थित कुल 18 गाटा भूमि (8.5380 हेक्टेयर) में से 1/4 हिस्सा (2.140 हेक्टेयर) उनकी माता मनवासी देवी एवं मौसी शकुंतला राय के नाम दर्ज है, जिसे वे बेचना चाहती हैं।

आरोप है कि संजय राय ने पीड़ित को जमीन दिखाकर अपनी माता व मौसी से मिलवाया और सौदा 1 करोड़ 38 लाख 22 हजार रुपये में तय कराया। विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों ने जमीन की खतौनी, आधार कार्ड और फोटो भी उपलब्ध कराए।

पीड़ित ने आरोपियों पर भरोसा करते हुए 28 अप्रैल 2020 से 22 अप्रैल 2024 के बीच 66 लाख 50 हजार रुपये बेयरर चेक व 18 लाख 59 हजार रुपये नकद, कुल 85 लाख 9 हजार रुपये संजय राय को दे दिए।

काफी समय बीतने के बाद जब पीड़ित ने रजिस्ट्री की बात की तो आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे। संदेह होने पर कराई गई जांच में खतौनी कूट रचित (फर्जी) पाई गई। इसके बाद जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने पैसा लौटाने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित का आरोप है कि शुरू से ही आरोपियों की मंशा फर्जी दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी कर धन हड़पने की थी। थाना कोतवाली में शिकायत के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सीओ नगर को स्वयं जांच कर संज्ञेय अपराध पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने व आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की धारा 316(3), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश जारी है, जबकि पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद है।








Post a Comment

0 Comments