Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर पहुंची महिला ग्राहक ने काटा बवाल


सिकन्दरपुर में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर पहुंची महिला ग्राहक ने काटा बवाल,एक अन्य महिला ग्राहक से की मारपीट,महिला का मंगलसूत्र भी झपटा।।

सिकन्दरपुर।।

गुरुवार की शाम को नगर के बीज गोदाम के सामने स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची सिसोटार गांव निवासी एक महिला नें उस समय बवाल काटना शुरू कर दिया जब स्वर्ण व्यवसायी ने उसके ऊपर सोने का आभूषण चोरी करने का आरोप लगा दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि स्वर्ण व्यवसायी को तत्काल स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा, सूचना पाकर पहुंचे चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने मामले को शांत कराया।

इस संबंध में स्वर्ण व्यवसाय दीपक सोनी ने बताया है कि सिसोटार गांव निवासी एक महिला आज गुरुवार की शाम को मेरे दुकान पर सोने की नाक की कील खरीदने के लिए आई थी, जब उसे सोने की कील दिखाया जा रहा था इसी दौरान उसने दो कील चुरा लिया और अपने साथ लेकर आई काले रंग के दो थैली में से एक थैले में उसे रख दिया, जिसे दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है।


 इस दौरान जब मेरे द्वारा सारे आभूषण को तौला गया तो उसमें दो कील वजन में काम पाया गया, जब मेरे द्वारा उससे कील की मांग की गई तो वह झगड़ा पर उतारू हो गई। इसी दौरान गांग किशोर गांव निवासी, एक अन्य महिला ग्राहक ने कहा कि आपने कील उस काले थैली में रखा है,
काफी कहने के बाद उसने एक कील निकाल कर दिया तथा दूसरा एक अन्य कील मुझे बदल कर दिया जो अपने साथ में लेकर आई थी, कहने लगी कि यह दूसरा वाला मैं तली लगवाने के लिए घर से लाइ हूँ।
स्वर्ण व्यवसायी दीपक सोनी ने बताया है कि है कि महिला से एक कील बरामद हुआ और एक उसने बदल दिया है।



इस दौरान उसने गांग किशोर निवासी महिला ग्राहक से मारपीट शुरू कर दिया,जिसपर हमलोग बीच बचाव करने लगे,इसी दौरान उसने गांग किशोर गांव निवासी महिला का मंगलसूत्र झपट लिया,और छुपा लिया,जब काफी कहने के बाद भी मंगलसूत्र नहीं दिया तो मैंने चौकी प्रभारी को फोन करके इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने एक महिला कांस्टेबल को बुलाकर महिला को चेक कराया तब जाकर मंगलसूत्र बरामद हुआ,उसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने चली गयी।


Post a Comment

0 Comments