बलिया, उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार व प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर मूलचन्द चौरसिया के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 31.10.2025 को वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि विष्णु शंकर उर्फ गोलू पुत्र सुदामा प्रसाद ग्राम हड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया के द्वारा वीडिओ प्रभु श्रीराम जी व भगवान श्री परशुराम जी के खिलाफ भद्दी भद्दी गालिया देते हुवे व हिन्दू धर्म को अपमानित करते हुए अपनी सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से वायरल किया था जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर में मु0अ0सं0 331/2025 धारा 299 बी.एन.एस. अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में-
आज दिनांक 01.11.2024 को उ0नि0 रामसकल यादव मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति, पेण्डिंग विवेचना में क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 331/2025 धारा 299 बीएनएस से सम्बन्धित *अभियुक्त विष्णु शंकर उर्फ गोलू पुत्र सुदामा प्रसाद उम्र 24 वर्ष ग्राम हड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया* को बंशी बाजार चट्टी से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।


0 Comments