Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा अभियान विषय पर महाविद्यालय में संगोष्ठी एवं साफ़-सफाई अभियान आयोजित



स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया

@इमरान खान

बलिया,उत्तर प्रदेश।।को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कपिलदेव परमेश्वरी मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुहवा रतसर बलिया इकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में संगोष्ठी एवं साफ़-सफाई अभियान आयोजित किया गया।

स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं

संगोष्ठी में वक्ताओं ने स्वच्छता के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सामूहिक उत्तरदायित्व भी है। स्वच्छ वातावरण जहाँ स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है, वहीं यह सामाजिक एवं नैतिक दायित्व का भी प्रतीक है।

महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान

संगोष्ठी के उपरांत महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के शिक्षकगण और कार्यक्रम अधिकारी मु० असलम हाशमी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। इसके साथ ही साथ पर्यावरण के प्रति उनको जगरूक किया गया।

Post a Comment

0 Comments