Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति 5.0: आरबी चिल्ड्रन वैली की छात्रा बनी एक दिन की थानेदार


महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम
@इमरान खान

बलिया,उत्तर प्रदेश।। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सोमवार को आरबी चिल्ड्रन वैली स्कूल मुजौना की कक्षा 12 की छात्रा अंशिका तिवारी को एक दिन के लिए उभांव थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। अंशिका ने कुर्सी संभालते ही थाने के कामकाज की जानकारी ली और फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए तुरंत निर्णय लेकर निपटारा किया।

छात्रा ने पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अंशिका तिवारी ने महिला सुरक्षा, बालिका शिक्षा और नशा उन्मूलन जैसे मुद्दों पर विशेष फोकस करते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

छात्रा की सक्रियता चर्चा का विषय बनी रही

पूरे दिन भर थाने पर छात्रा अंशिका तिवारी की सक्रियता चर्चा का विषय बनी रही। उनके आत्मविश्वास और त्वरित निर्णय क्षमता से थाने के पुलिसकर्मी भी प्रभावित हुए। प्रभारी निरीक्षक आर पी सिंह और अन्य अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पहल से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और वे समाज के प्रति अधिक जागरूक बनती हैं।

Post a Comment

0 Comments