Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ताओं के हड़ताल से न्यायिक कार्य बाधित


बैरिया बलिया। अधिवक्ताओं के अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर चले जाने से बैरिया तहसील में सभी न्यायिक कार्य विगत एक माह से ठप हो गया है। दूर दराज से आने वाले वादकारी हड़ताल की जानकारी होने पर आयेदिन मायूस होकर वापस लौट रहे है।

 बताते चले कि बलिया सदर तहसील में किसी बात को लेकर अधिवक्ताओं व वहां तैनात प्रशिक्षु आईएएस/ एसडीएम जुनैद खान के बीच गतिरोध बना और बात दूर तलक बढ़ता गया। 

इसको लेकर सदर तहसील के अधिवक्ता विगत तीन माह से सदर तहसील के एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार कर लगातार उन्हें वहां से हटाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। मामला बढ़ता देख जनपद के अन्य तहसील के अधिवक्ताओं ने सदर तहसील के एसडीएम के वहां से स्थानांतरण तक कार्य बहिष्कार कर  दिया है।

 अधिवक्ताओं का कहना है कि हम लोग अपने मान सम्मान से समझौता कर न्यायालय का कार्य कत्तई नही करेंगे।

 वही दूर दराज से तहसील पर न्याय की आस में आने वाले वादकारीगण आयेदिन मायूस होकर लौटने पर विवश हैं।

 वादकारियों का कहना है कि आये दिन हड़ताल से हम वादकारी यह सोचने पर विवश है कि आखिर इसकी शिकायत हम करें तो कहा करें।

 उधर इस संबंध में अधिवक्ताओं का कहना है कि जिलाधिकारी महोदया जानबूझकर मामले को उलझा रही है। 

अगर ऐसा नही है तो उक्त अधिकारी का स्थानांतरण किसी अन्य तहसील में भेज कर मामले का पटाक्षेप किया जा सकता था। वादकारियों के साथ हमेशा से हम सभी की सहानुभूति रही है।

 इन वादकारियों का कार्य करके हमे भी संतुष्टि मिलती है बदले में हमे भी उनके द्वारा पारिश्रमिक मिलती है जिससे हम पूर्णतया संतुष्ट रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments