Ticker

6/recent/ticker-posts

आज़ादी से आज तक सभी राजनैतिक दलों ने सम्पूर्ण पिछड़े वर्ग को वोट लेकर ठगा है- कमलेश चौहान



रसड़ा (बलिया) आजादी से लेकर आज तक सभी राजनैतिक पार्टीयों ने सम्पूर्ण पिछड़े वर्ग का वोट लेकर पिछड़ी जातियों के अधिकार को पूरी ताकत लगा कर लूटने का काम किया है। ये बातें कहीं है जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने।

एक कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि में पहुंचे श्री चौहान नें अपने सम्बोधन में कहा कि आज़ादी से लेकर आजतक केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत में पिछड़ों के हिस्से को लूट कर मिल बाट कर खाया और पिछड़ा वर्ग धीरे धीरे और पिछड़ता, उन्होंने कहा कि आज हम लोग इतना पीछे है कि कोई भी राजनीतिक दल पिछडो के हिस्सेदारी और सत्ता में भागीदारी के संबंध में बोलने से भी परहेज करने लगे हैं।

कहा कि आज जिस प्रकार सम्पूर्ण भारत में महगाई, बेरोजगारी, लाचारी चरम पर है और भाजपा सरकार देश की संपत्तियों को बेचने में व्यस्त हैं। 

देश की संपत्ति देश के गरीब, किसान,मजदूरों के खून पसीने से बनाई गई है जिसको बेचने का अंजाम भाजपा सरकार को भुगतना ही पड़ेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर इन लोगों को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयारी में है।

 सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गोंड ने कहा कि जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरन्तर पार्टी द्वारा सम्मेलन, रैली का कार्यक्रम कर रही है।और इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

पिछड़ों के अधिकार को सभी पार्टियों के लोगों द्वारा लुटा गया है जिससे पिछड़ा वर्ग मजबूरी व लाचारी में जीने के लिए मजबूर है।

इस दौरान  प्रदीप चौहान विधानसभा अध्यक्ष,जयबहादुर चौहन, राधेश्याम चौहान, रंजीत गोंड़, टुनटुन चौहान,सुबोध ठाकुर,मन्नू चौहान,धनजीत चौहान, अनिल कुमार, परमात्मा चौहान, रामायन चौहान, मार्कण्डेय चौहान, अच्छेलाल चौहान, रामउछाह चौहान, मोहन चौहान, दारा सिंह,आदि उपस्थित रहे।

अध्यक्षता रामप्रताप चौहान ने तथा  संचालन सुरेश प्रसाद गुप्ता ने किया


रिपोर्ट/आरिफ अहमद अंसारी

Post a Comment

0 Comments