इस दौड़ प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि दीपलोक हास्पिटल सिकन्दरपुर बलिया की संचालक समाज सेवी डॉ रश्मि राय थी।
रविवार को आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि साहिबा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान प्रतियोगिता के पहले राउण्ड में आस पास के कई जिलों से आए धावकों नें हिस्सा लिया जिसमें 3km दौड़ में प्रथम आए वारणसी जिले के मनीष यादव को कमेटी द्वारा ₹ 5051 इनाम तथा शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया । 1600 मीटर दौड़ में बलिया के बृजेश राजभर को ₹ 2051 तथा शील्ड मेडल तथा 800 मीटर दौड़ में मऊ जिले के लक्की यादव को ₹2051 नगद शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।तथा चौथे पांचवें छठे एवं सातवें स्थान पर आए अन्य धावकों को भी इनाम राशि देकर पुरष्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रश्मि राय ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह की दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन होनें से गांव में छुपी हुई प्रतिभा उभर कर बाहर आती है।यह बहुत ही अच्छी बात है मैं आयोजकों को इस बात के लिए बधाई देती हूं। कहा कि अलग अलग विषयों को लेकर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन निरन्तर होते रहना चाहिए,जिससे कि अन्य क्षेत्रों में भी छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर उभर कर आएंगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह गुड्डू , पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक सिंह, राम अवतार, नंद जी ,निर्भय नारायण उर्फ सुजुकी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन युवा समाजसेवी अनिल कुमार वरुण ने किया।
0 Comments