गिरफ्तार दो अभियुक्तो से पिस्टल एवं तमंचा बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.10.2020 को कोतवाली पुलिस,SOG तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.10.2020 की रात्रि में थाना कोतवाली अन्तर्गत आनन्द नगर कालोनी के रहने वाले दिव्यांग अजीत कुमार गुप्ता अण्डा व्यापारी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 355/2020 धारा 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में कई पुलिस टीम गठित की गयी थी । आज दिनांक 26.10.2020 को मुखबिरी सूचना पर निरीक्षक रमेश चन्द्र यादव व उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दुबे मय हमराह व SOG तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. राज सिंह पुत्र स्व0 केशव सिंह निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया 2. गोविन्दा सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी परसिया थाना सहतवार जनपद बलिय को जो ट्रेन पकड़ कर बिहार भागने के फिराक में थे,*कुंवर सिंह चौराहे* से समय करीब *03.10 बजे* गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया तथा इनका एक अन्य साथी पंकज शर्मा पुत्र शिवहरी शर्मा निवासी जिगनहरा थाना गड़वार जिला बलिया पुलिस को चकमा देकर भागनें में सफल रहा ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की नियमानुसार तलाशी लेने पर 1. राज सिंह के पास से 01 अदद अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर तथा 2. गोविन्दा सिंह के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 0.315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ ।
दोनो अभियुक्तों द्वारा कड़ाई से पूछताछ में दिनांक 13.10.2020 की रात्रि को दिव्यांग अजीत कुमार गुप्ता की हत्या करने की पुष्टि की गयी ।
उक्त के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 365/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0 366/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया तथा हत्या से सम्बन्धित मु0अ0सं0 355/2020 धारा 302 भादवि के सफल अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा पुलिस टीम को 25,000/- रू0 के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी । उक्त अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राज सिंह पुत्र स्व0 केशव सिंह निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. गोविन्दा सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी परसिया थाना सहतवार जनपद बलिया ।
*बरामदगी :-*
1- 01 अदद अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर ।
2- 01 अदद अवैध तमंचा 0.315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .0315 बोर ।
3- दो पहिया वाहन बुलेट नं0 UP 60 AD 3599 ।
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0 355/2020 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*
1. नि0 श्री रमेश चन्द्र यादव थाना कोतवाली बलिया ।
2. उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दुबे थाना कोतवाली बलिया ।
3. उ0नि0 श्री राज कुमार सिंह प्रभारी SOG टीम बलिया ।
4. उ0नि0 श्री संजय सरोज SOG बलिया ।
5. हे0का0 श्यामसुन्दर सिंह यादव SOG बलिया ।
6. आरक्षीगण SOG टीम- का0 वेद प्रकाश दुबे, का0 अनूप सिंह, का0 अतुल सिंह, का0 विजय राय, का0 अनिल पटेल, का0 रोहित यादव ।
7. आरक्षीगण सर्विलांस टीम- का0 शशि प्रताप सिंह, का0 राकेश यादव ।
8. आरक्षीगण थाना कोतवाली बलिया- हे0का0 चन्द्रजीत सिंह , का0 सत्यम मौर्य, का0चा0 सुनील सिंह ।
*दिनांक – 26.10.2020*
👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments